MP Minister Usha Thakur : Bad words के लिए चर्चित हैं शिवराज सरकार की ये मंत्री

अंधविश्वास भी फैलाया और खुद के साथ सेल्फी के पैसे भी मांगे

1925

MP Minister Usha Thakur : Bad wordsके लिए चर्चित हैं शिवराज सरकार की ये मंत्री

हेमंत पाल की विशेष रिपोर्ट

Bhopal : मध्य प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) अपने काम से ज्यादा अपने विवादास्पद बयानों (Controversial Statements) के कारण चर्चा रहती हैं। ये पहली बार नहीं हुआ जब उषा ठाकुर ने टंट्या मामा के ताबीज से तबियत ठीक होने जैसा अंधविश्वासी बयान (Superstitious Statement) दिया है।

वे पहले भी कई बार ऐसी उल-जुलूल बातें कर चुकी हैं। टंट्या मामा के आयोजन स्थल को बारिश के कारण बदले जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने यह भी कहा था कि प्रकृति या भगवान कोई भी आयोजन में खलल नहीं डाल सकता! लेकिन, इस बयान के कुछ देर बाद ही स्थान महू के पातालपानी से बदलकर इंदौर का नेहरू स्टेडियम कर दिया गया।

MP Minister Usha Thakur : बिगड़े बोल के लिए चर्चित हैं शिवराज सरकार की ये मंत्री

इससे पहले भी उषा ठाकुर ऐसी उल जुलूल बातें बिना किसी संकोच के कर चुकी हैं। उषा ठाकुर ने अपने साथ सेल्फी के लिए शर्त (Bet for Selfie) रखी थी। उन्होंने कहा था कि उनके साथ सेल्फी लेने वालों को 100 रुपए देने होंगे।

क्योंकि, सेल्फी लेने से उनका समय खराब होता है और इससे उन्हें अपने कार्यक्रमों में पहुंचने में देरी होती है। ठाकुर का कहना है कि अब से जो भी उनके साथ सेल्फी लेने की मांग करेगा वह उससे 100 रुपए देने के लिए कहेंगी। उन्होंने कहा कि सेल्फी लेने में जुटी राशि पार्टी के कोष में जमा होगी।

अपने विवादित बयानों के लिए जाने वाली मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री ने पिछले साल 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) के दौरान भी उन्होंने कांग्रेस (Congress) को राष्ट्रद्रोही कहा था, जिसकी काफी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी।

उन्होंने कहा था यह उपचुनाव वैचारिक युद्ध की लड़ाई (Battle of Ideological War) है और इस बार की राजनीतिक जंग देशभक्त और देशद्रोहियों के बीच की जंग है। राष्ट्रवाद से प्यार करने वाले लोग बीजेपी के साथ है और जिन्हें राष्ट्रवाद से प्रेम नहीं है, वे कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) को भी देशद्रोही बता दिया था। लेकिन, बाद में पलटकर माफ़ी मांग ली।

MP Minister Usha Thakur : बिगड़े बोल के लिए चर्चित हैं शिवराज सरकार की ये मंत्री

बीजेपी की इस मंत्री ने एक बार देश में मदरसों को बंद करने की भी पैरवी की थी। उन्होंने कहा था धर्म आधारित शिक्षा कट्टरता पनपा रही है। सारा कट्टरवाद, सारे आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े हैं। जम्मू-कश्मीर को आतंकवादियों की फैक्‍टरी बनाकर रख दिया था। ऐसे मदरसे, जो राष्ट्रवाद से जो समाज की मुख्यधारा से नहीं जोड़ सकते उनको हमें समुचित शिक्षा के साथ जोड़कर समाज को सबकी प्रगति के लिए एक साथ जोड़कर आगे ले जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल क्रांतिकारियों को बदनाम किया है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के नाम अब क्रांतिकारियों के नाम पर रखे जाएंगे।

कांग्रेस ने सत्ता के 65 साल में केवल क्रांतिकारियों को बदनाम किया है। NCERT का पाठ्यक्रम उठाकर देखें या मध्य प्रदेश की पाठ्य पुस्तक देखें, महापुरुषों को कहीं आतंकवादी, हत्यारा, डकैत इन्हीं शब्दों से नवाजा गया है। इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस की महापुरुषों को लेकर सोच क्या रही है। कांग्रेस इस पर आत्ममंथन और चिंतन करें!

भोपाल में भोजपुर क्लब में राजपूत महापंचायत की महिला विंग के नारी शक्ति कार्यक्रम में उषा ठाकुर ने जो कहा वो भी खूब चर्चा में रहा।

उन्होंने कहा था कि हर घर में लाइसेंसी अस्त्र-शस्त्र और शास्त्र रखे जाएं। घरों में महापुरुषों के चित्र भी लगाए जाएं। देश को सही इतिहास से वंचित रखा गया। अब समय आ गया है कि देश को सही इतिहास बताया और पढ़ाया जाए। वे यह भी कह चुकी हैं कि इतिहास उठाकर देख लीजिए, मुसलमानों की चौथी और पांचवीं पीढ़ी हिंदू ही होगी। मेरे सामने भी ऐसे कई उदाहरण हैं।

Also Read: EOW Raid : एमपी एग्रो के मैनेजर के कई ठिकानों पर छापा, बेहिसाब सम्पति और जेवरात मिले 

इस प्रकार शिवराज की यह मंत्री कई कई ऐसे विवादास्पद बयान दे चुकी है जिससे कई बार कांग्रेस को अनावश्यक मौका मिल गया।