MP Minister’s Daughter-in-Law Commits Suicide : मंत्री की बहू ने आत्महत्या की

2271
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Bhopal : मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार (22 वर्ष) ने गृह कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकार सूत्रों के मुताबिक इसका कारण पारिवारिक बताया गया है।

मामला मंत्री से जुड़ा होने के कारण पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने से कतरा रहा हैं। यह घटना कालापीपल तहसील के पोंचानेर गांव की है। मृतक के परिजनों ने भी इस घटना की पुष्टि की। घटना के बाद पोंचानेर गांव में सन्नाटा है। सविता की शादी करीब 3 साल पहले मंत्री इंदरसिंह परमार के बेटे देवराज परमार से हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए सुबह भेजा जाएगा।