MP News; मृत्यु भोज की जगह लोगों की मदद कर जिला अस्पताल को दी सामग्री दान

रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने प्रस्तुत की मिसाल

2293

छतरपुर मे एक पिता अपने बेटे की मौत पर अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होने बेटे की मौत पर तेहरवी का कार्यक्रम न कराते हुये ऐसी मिसाल पेश की जिसकी सभी ओर चर्चा हो रही है।

दरअसल बैक के रिटायर्ड अधिकारी काशी राम सोनी के बेटे शिवम का एक सड़क हादसे मे मौत हो गई थी, जवान बेटे की अचानक हुई मौत से सदमे आये परिजनो ने तय किया कि वह अपने बेटे की मौत के बाद तेहरवी का कार्यक्रम नही करवायेगा बल्कि अस्पताल मे जरूरतमंद को सामान देकर और पीडित मरीजों को सामग्री देगा यादगार और पुनीत कार्य करेंगे।

बता दें कि आज काशीराम सोनी चार पलंग, छह पंखा, दो स्टेचर, दो व्हीलचेयर, पांच गमले लेकर अस्पताल पहुंच गये और उन्होंने सिविल सर्जन को यह.सामग्री अस्पताल के लिये दान कर दी।
साथ ही सोनी समाज की गरीब कन्याओं के लिये 50000 रूपये भी दान कर दिये।

काशीराम सोनी का कहना है कि उन्होने अपने बेटे की तेहरवी न करके उतनी ही राशि का सामान अपने बेटे की याद में अस्पताल को दान किया है।

बाईट- काशीराम सोनी (रिटायर्ड बैंक अधिकारी)

तो वहीं सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. अहिरवार का कहना है कि काशीराम सोनी की यह पहल सराहनीय है जो मील का पत्थर साबित होगी।

बाईट- जीएल अहिरवार (सिविल सर्जन जिला अस्पताल, छतरपुर)