MP News: 10 बड़ी कंपनी कमर्शियल टैक्स के 25 प्रतिशत की बकायादार

713

भोपाल: प्रदेश की दस बड़ी कंपनियों पर कमर्शियल टैक्स की 25 प्रतिशत राशि बकाया है। प्रदेश में इस साल जनवरी तक 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कमर्शियल टैक्स बकाया है, जिसमें से दस बड़ी कंपनियों पर ही सवा हजार करोड़ से ज्यादा का बकाया सामने आया है।

यह जानकारी विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के प्रश्न के लिखित उत्तर में सामने आई। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि प्रदेश में 31 जनवरी 2022 की स्थिति में 5 हजार 235 करोड़ का वाणिज्यिक कर बकाया है।
वाणिज्यिक कर की समाधान योजना के तहत 714.82 करोड़ के विरुद्ध सेटलमेंट के बाद 146.52 करोड़ की राशि शासन को प्राप्त हुई है।

इसी सवाल के लिखित उत्तर में प्रदेश के दस बड़े बकायादारों की भी जानकारी दी गई है।

किस पर कितना बकाया

मेसर्स एनसीएल दुधीचुआ 344.60 करोड

मेसर्स एनसीएल खड़िया 159.15 करोड़

मेसर्स स्वेल माईन्स लिमिटेड कटनी 130.86 करोड़

मेसर्स वर्धा एक्सपो एण्ड मार्केटिंग प्रायवेट लिमिटेड मुरैना 129.28 करोड़

मेसर्स एनसीएल बीना 124.30 करोड़

मेसर्स जेपी पॉवर वैचयर्स प्रायवेट लिमिटेड बीना 102.42 करोड़

एनटीपीसी विंध्य नगर बैढ़न 92.24 करोड़

मेटलमेन इंडिया लिमिटेड सीआर स्ट्रीप्स डिविजन 91.80 करोड़

मेसर्स टाटा टेलीकॉम सर्विसेस 84.83 करोड़

मेसर्स केएस ऑयल मिल मुरैना 78.75 करोड़