MP News: 2.57 लाख किसान हो गए अपात्र और 3.24 लाख की मौत के कारण नहीं मिली पीएम किसान सम्मान निधि

मध्यप्रदेश में तीन साल तक बंद रहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भुगतान

98

MP News: 2.57 लाख किसान हो गए अपात्र और 3.24 लाख की मौत के कारण नहीं मिली पीएम किसान सम्मान निधि

भोपाल: राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने स्वीकार किया है कि मध्यप्रदेश में वर्ष 21-22 से नवंबर 2024 तक लगातार तीन वर्षों तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भुगतान बंद रहा है। उनका यह भी कहना है कि वर्ष 21-22 में 2 लाख 57 हजार किसानों को अपात्र होने के कारण और 3 लाख 24 हजार किसानों की मृत्यु हो जाने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भुगतान नहीं किया गया है।

विधायक पंकज उपाध्याय के सवाल के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने यह जानकारी दी। उपाध्याय ने पूछा था कि प्रदेश में कितने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का भुगतान किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में कितने किसानों को सम्मान निधि का भुगतान किया जाना बंद किया गया इसके क्या कारण रहे। जवाब में मंत्री ने बताया कि 81 लाख 36 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मध्यप्रदेश में दिया जा रहा है। इसमें कई किसानों को अपात्रता और मृत्यु के कारण किसानों को इस सम्मान निधि से वंचित किया गया है। विधायक के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि तीन साल तक प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि का वितरण बंद रहा। अब पुन: भुगतान चालू किया गया है और प्राप्त प्रकरणों में से 21 हजार 697 हितग्राहियों की जानकारी अद्यतन की जा चुकी है।

*किसान ट्रेस नहीं हुआ तो नहीं हुआ भुगतान-* 

उपाध्याय ने पूछा था कि मातादीन त्यागी किसान को मृत बताकर भुगतान नहीं किया गया जबकि वे जीवित थे। इस पर मंत्री ने बताया कि मृत बताए जाने के कारण भुगतान नहीं रोका गया बल्कि हितग्राही के ट्रेस न होंने के कारण उन्हें भुगतान बंद किया गया था। बाद में मई 2024 से पुन: उनका खाता एक्टिव हो गया है।हितग्राही के ट्रेस न होंने के कारण भुगतान बंद होने पर किसी के भी खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है।