MP News: प्रायवेट कंपनियों के प्लेन और हेलीकॉप्टर में खर्च हुए 24 करोड़

CM, मंत्रियों ने 800 घंटे से ज्यादा भरी उड़ान

1539

भोपाल। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने पिछले दो साल में 800 घंटे से ज्यादा की उड़ान प्रायवेट कंपनियों के प्लेन और हेलीकॉप्टर से भरी। इन उड़ान पर लगभग 24 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है।

जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2020 से 10 फरवरी 2022 तक सीएम और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने प्रायवेट विमान से 515.20 घंटे की उड़ान भरी। जबकि हेलीकॉप्टर से 322.35 घंटे की उड़ान हुई।

मेसर्स रारथी एयरवेज प्रायवेट लिमिटेड से विमान और हेलीकॉप्टर दोनों ही किराये पर लिए। जिसमें विमान का 9 करोड़ 62 लाख 92 हजार 684 रुपए का भुगतान किया गया। वहीं हेलीकॉप्टर किराये पर लेने के लिए इसी कंपनी को 7 करोड़ 93 लाख 79 हजार 795 रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

जबकि इसी कंपनी का अभी 18 लाख 23 हजार 871 रुपए का भुगतान बाकी है। वहीं एरो एयर एयरक्राफ्ट सेल्स एवं चार्टर कंपनी को 2 करोड 56 लाख 64 हजार 170 रुपए का भुगतान किया गया। इस कंपनी का 53 लाख 47 हजार 315 रुपए का भुगतान अभी बाकी है। मेसर्स एयर चार्टर सर्विसेस को विमान के लिए 2 करोड़ 45 लाख 42 हजार 46 रुपए और हेलीकॉप्टर के लिए 9 लाख 23 हजार 192 रुपए का भुगतान किया गया। व्हीएसआर वेन्चर्स कंपनी को तीस लाख 25 हजार 783 का भुगतान विमान किराये पर लेने के लिए किया गया।