MP News: उफान पर आई सीप नदी में बही 4 बालिकाएं, एक की मौत, एक बचा ली गई, दो की तलाश जारी

630
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

MP News: उफान पर आई सीप नदी में बही 4 बालिकाएं, एक की मौत, एक बचा ली गई, दो की तलाश जारी

श्योपुर। नदी के किनारे अचानक तेज उफान आने से नहाते समय 4 बालिकाएं पानी के तेज बहाव में बह गईं. जिनमें से एक को मौके पर मौजूद लोगों ने सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरी की मौत हो गई. 2 बालिकाएं अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश गोताखोरों और पुलिस के द्वारा की जा रही है. शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई बारिश की वजह से सीप नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसे देखने और नदी के पानी में नहाने के लिए शनिवार को मयापुर गांव के ग्रामीण और बच्चे नदी के किनारे पहुंच गए. तभी 4 बच्चियां नदी के तेज बहाव में बहने लगीं, जिन्हें देखकर ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी और एक बच्ची को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया. जबकि ललिता नाम की दूसरी बच्ची की मौत हो गई, रानी और रीना का कई घंटों बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है. देहात थाना पुलिस ने मृतक बालिका ललिता के शव का पीएम करा कर अन्य बच्चियों की तलाश तेज कर दी है. एएसपी प्रेमलाल पुर्बे का कहना है कि, नदी पर नहाते समय यह घटना हुई है. एक बच्ची के शव को बाहर निकाल लिया गया है जबकि, दो की तलाश की जा रही है.