MP News: 10.36 करोड़ से बनेंगे 4 नए बिजली ग्रिड

630
Electricity Rates Reliefसब्सिडी

MP News: 10.36 करोड़ से बनेंगे 4 नए बिजली ग्रिड

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर धार जिले में भी बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा एवं क्षमता विस्तार के लिए नए कार्य किए जा रहे है।

अधीक्षण यंत्री जेआर कनखरे ने बताया कि जिले में 10.36 करोड़ की लागत से विद्युत वितरण पुनरूद्धार योजना (RDSS) चार नए ग्रिड बनाए जाएंगे। ये 33/11 केवी लाइनों के ये ग्रिड 5-5 मैगावाट क्षमता के होंगे।

अधीक्षण यंत्री ने बताया कि राजगढ़ के जौलाना गांव में 2.56 करोड़ से, मनावर क्षेत्र के केसवी में 3.03 करोड़ से, कुक्षी क्षेत्र के जोगर्डी में 2.65 करोड़ से एवं कुक्षी क्षेत्र में ही अखाड़ा ग्राम में 2.13 करोड़ से नया ग्रिड तैयार होगा। चारों ग्रिड से जिले की बिजली वितरण क्षमता 20 मैगावाट और बढ़ेगी, लगभग तीस हजार उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में और अच्छी बिजली मिलेगी।