MP News: पेंशनर्स के DA में 6% वृद्धि, अभी भी सेवारत कर्मचारियों से 6% कम
भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने लम्बे इन्तजार के बाद पेंशनरों को मंहगाई राहत स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार जो पेंशनर छठवें वेतनमान में पेंशन ले रहे हैं उनकी मंहगाई राहत में वृध्दि 15% होगी जो बढ़कर 189% हो जावेगी, और सातवें वेतनमान वाले पेंशनर्स की पेंशन में 6% मंहगाई राहत बढ़ेगी,जो सातवें वेतनमान में बढ़कर 28% होगी। ये अगस्त 2022 की पेंशन/ परिवार पेंशन जो सितंबर 2022 में देय होगी से प्राप्त होगी।
वर्तमान में पेंशनर्स सेवारत कर्मचारियों, अधिकारियों से 6% पीछे है। वर्तमान में पेंशनर्स को कुल 28% डीआर मिलेगा वहीं सेवारत कर्मचारियों को 34% डीए मिल रहा है। पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी ने कहा कि एसोसिएशन शेष मंहगाई राहत के लिए संघर्ष जारी रखेगा।