MP News: 60 फीसदी विद्यार्थियों ने मोबाइल और लैपटाप से किया यूजी-पीजी के लिए पंजीयन, कियोस्क की अवैध वसूली से विद्यार्थियों को मिली निजाद

450

MP News: 60 फीसदी विद्यार्थियों ने मोबाइल और लैपटाप से किया यूजी-पीजी के लिए पंजीयन, कियोस्क की अवैध वसूली से विद्यार्थियों को मिली निजाद

 

भोपाल: उच्च शिक्षा विभाग ने निजी कालेजों को मान्यता देना शुरू कर दिया है। इससे उन्हें संबंधित विवि से संबद्धता भी मिलने लगी है। अब वे विभाग की आनलाइन काउंसलिंग से जुडने लगे हैं। वर्तमान में प्रदेश के 868 निजी, सरकारी और अल्पसंख्यक कालेजों में प्रवेश लेने के लिए पंजीयन कराने के लिए चंद दिन ही शेष रह गए हैं। प्रथम राउंड की काउंसलिंग में करीब सवा लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन करा लिए हैं। वहीं 70 हजार विद्यार्थियों का सत्यापन हो सका है। विद्यार्थियों के पास तीस मई तक पंजीयन और 31 मई तक सत्यापन करने का समय है।

विभाग ने 868 सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक कालेजों की यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश देने आनलाइन काउंसलिंग करा रहा है। इसमें करीब सवा लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन करा लिए हैं। पहले बार विभाग ने विद्यार्थियों से मोबाइल से पंजीयन करने की व्यवस्था शुरु की है। इसमें करीब 60 फीसदी विद्यार्थियों ने मोबाइल एप और अपने लैपटॉप से पंजीयन किए हैं। इससे विद्यार्थियों को कियोस्क के पास तक जाने की जरुरत नहीं पड रही है। इससे वे कियोस्क से अवैध वसूली से भी बच रहे हैं।

 

 *पांच की सुबह आवंटन* 

विभाग पांच जून को सुबह 11 बजे पंजीयन और सत्यापित विद्यार्थियों को सीटों का आवंटन करेगा। आवंन हासिल करने वाले विद्यार्थी पांच से 12 जून तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे। विद्यार्थी उक्त तिथि में फीस जमा नहीं करेंगे। फीस का भुगतान नहीं होने की दशा में उनके प्रवेश मान्य नहीं होंगे।

एनसीटीई कोर्स में 11 हजार पंजीयन

एनसीटीई के कोर्स बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड, बीएडएमएड, आईटीईपी, बीएलएड, अंशकालीन बीएड और राज्य शिक्षा केंद्र का बीएड में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी प्रथम चरण में 11 हजार पंजीयन और पांच हजार सत्यापन हो गए हैं। विद्यार्थी तीस मई तक पंजीयन और 31 मई तक सत्यापन कर सकेंगे। विभाग एक जून को मेरिट जारी करेगा। विभाग पांच जून को प्रवेश आवंटित करेगा। पांच से 11 जून तक मूल दस्तावेज, टीसी माईग्रेशन का भौतिक सत्यापन के लिए उपस्थित होकर लिंग इनिशिएट कराएंगे। विद्यार्थी पांच से 12 जून तक प्रवेश ले पाएंगे।

_कालेजों की स्थिति_ 

अनुदान प्राप्त कालेज 39

निजी कालेज 267

सरकारी कालेज 562

यूजी पीजी पंजीयन 1,25,000

सत्यापन 70,000

O

सरकारी कालेज 05

आरएसके कालेज 03

निजी कालेज 341

बीएड पंजीयन

10,600

सत्यापन 5,100