MP News: 65 फीसदी विद्यार्थियों की इंजीनियरिंग में बदली ब्रांच, CS की डिमांड सबसे ज्यादा

509

MP News: 65 फीसदी विद्यार्थियों की इंजीनियरिंग में बदली ब्रांच, CS की डिमांड सबसे ज्यादा

भोपाल:तकनीकी शिक्षा विभाग ने बीटेक के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के इंटरनल स्लिाइडिंग के तहत करीब दो हजार 700 विद्यार्थियों की ब्रांचों में परिवर्तन किया है। इसमें सबसे ज्यादा मांग कम्प्यूटर साइंस (CS) में की गई। वहीं दूसरे नंबर CS के साथ एआई और मशनी लर्निंग ब्रांच रही है। 61 में से 43 ब्रांचों में परितर्वतन किया गया है।

विभाग ने दो राउंउ की काउंसलिंग खत्म होने के बाद विद्यार्थियों को अपनी ब्रांचें बदलने का मौका दिया था। इसमें करीब चार हजार 200 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। विभाग ने दो हजार 700 विद्यार्थियों की ब्रांच में परिवर्तन किया है। मतलब 65 फीसदी विद्यार्थियों की ब्रांच में परिवर्तन हो गया है। इसमें विद्यार्थियों में सबसे ज्यादा डिमांड CS ब्रांच की थी, लेकिन कालेजों में सीटें ही रिक्त नहीं थी। वहीं दूसरी तरफ विद्यार्थियों ने ब्रांडेड कालेज में बने रहने के लिए CS को छोड सीएस-एआईएमएल और सीएस डाटा साइंस के बाद इंर्फोमेशन टेक्नालाजी पर प्रवेश पुख्ता करा लिया है। अब कालेजों में ब्रांचों के साथ सीटों की स्थिति सामान्य हो गई है। इसलिए विभाग ने सीएलसी शुरु कर दी है। इसमें प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों के पंजीयन कराए जा रहे हैं। छह अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे से उपस्थिति होकर विद्यार्थी प्रवेश ले पाएंगे। इसके बाद दो राउंड की सीएलसी और होगी, जो 14 अगस्त तक चलेगी।

वर्तमान में CS और IT ब्रांच को बोलबाला चल रहा है। इंजीनियरिंग की कोर ब्रांचों में सन्नाटा पसरा हुआ है। विद्यार्थियों ने कोर ब्रांच की तरफ देखना तक बंद कर दिया है। दो राउंड की काउंसलिंग में कोर ब्रांच में 23 फीसदी ही प्रवेश हो सके हैं। कोर ब्रांच में उन्हीं विद्यार्थियों के प्रवेश हुए हैं, जिनके 12वीं और जेईई मेंस में अच्छी रैंक नहीं निकली है।

यहां बदली ब्रांच में विद्यार्थियों की सीट

ब्रांच विद्यार्थी

सीएस 495

सीएस-एआईएमएल 250

सीएस-डाटा साइंस 175

आईटी 225

ईसी 190