MP News: प्रशासन ने रुकवाया नाबालिग का विवाह

194

MP News: प्रशासन ने रुकवाया नाबालिग का विवाह

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: जिले के थाना शाहगढ़ चौकी जटाशंकर धाम क्षेत्र में पुलिस को नाबालिक बालिका के विवाह संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। विवाह कार्यक्रम में दुल्हन की उम्र 17 वर्ष थी जिसका विवाह 24 वर्षीय युवक के साथ कराया जा रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और महिला बाल विकास की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुये नाबालिग बालिका का विवाह रोक दिया। साथ ही परिजनों को समझाइश दी कि वे नाबालिग लडकी के बालिग होने के उपरान्त विवाह कराएं। परिजनों ने सहमत हुए। 18 वर्ष की उम्र पूर्ण होने के पश्चात ही बालिका के विवाह हेतु निर्णय लिया है।

कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास अधिकारी राजकुमार बागरी, थाना प्रभारी शाहगढ़ उप निरीक्षक अजय सिंह शाक्य, प्रधान आरक्षक राजन पांडे व आरक्षक उपेंद्र शुक्ला, आरक्षक लोकेंद्र सिंह लोधी की भूमिका रही।