MP News: CM की एक्शन के बाद EOW की कार्यवाही, दो CMO और दो सब इंजीनियर गिरफ्तार

1537
EOW Action

भोपाल: मध्य प्रदेश की निवाड़ी में पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के घोटाले में शिकायत पाई जाने पर CMO और सब इंजीनियर को निलंबित करने के आदेश दिए थे। इस संबंध में EOW में शिकायत दर्ज होने के बाद द्वारा जांच में दोषी पाए जाने पर आज दो सीएमओ और दो सब इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री की सितंबर में हुई यात्रा में वहां के निवासियों ने जेरोन के सीएमओ और सब इंजीनियर के खिलाफ कई शिकायत दी थी। सीएम ने अधिकारियों को मंच से ही निलंबित करने की घोषणा की थी और इस संबंध में ईओडब्ल्यू को जांच के आदेश दिए थे। सीएम के एक्शन के बाद ईओडब्ल्यू ने जांच की और आज दो सीएमओ और सब इंजीनियर को जांच में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।

Also Read: Civil Service Day: CM शिवराज के भाषण के बीच गई लाइट, जानिए क्या है माजरा