MP News: ATS ने देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्‍त चार लोगों को लिया हिरासत में

808

MP News: ATS ने देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्‍त चार लोगों को लिया हिरासत में

भोपाल: विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि PFI के सदस्य विभिन्न राज्यों से मध्यप्रदेश में आकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने एवं उन्हें भ्रमित कर देशविरोधी गतिविधियों के लिए उकसा रहे थे। इस संबंध में PFI के लोग मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों में जाकर मीटिंग लेकर आपत्तिजनक साहित्य बांटने एवं देशविरोधी गतिविधियों के लिए लोगों को तैयार करने का कार्य कर रहे हैं।

उक्त सूचना के आधार पर मध्यप्रदेश ATS के द्वारा इंदौर एवं उज्जैन के ऐसे PFI के

निम्नानुसार लोगों को चिन्हित किया जाकर हिरासत में लिया गया

1.अब्दुल करीम बेकरीवाला पिता अब्दुल रहीम अब्बासी, प्रदेश अध्यक्ष, इंदौर

2. अब्दुल खालिद पिता अब्दुल कयूम, जनरल सेक्रेटरी, इंदौर

3. मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद साबिर, प्रदेश कोषाध्यक्ष, इंदौर

4. जमील शेख पिता अब्दुल अजीज, प्रदेश सचिव उज्जैन

उपरोक्त लोगों से तलाशी के दौरान भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देशविरोधी दस्तावेज एवं डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए हैं। PFI के उपरोक्त पदाधिकारियों का उद्देश्य देश के लोगों को भड़काकर भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना था। इन पदाधिकारियों में कुछ के विरूद्ध पूर्व से भी इंदौर एवं उज्जैन में अपराध पंजीबद्ध हैं।

सभी आरोपियों को भोपाल लाया जाकर उनसे जप्तशुदा आपत्तिजनक सामग्री के आधार पर दिनांक 22.09.22 को थाना एटीएस/एसटीएफ में अपराध क्रमांक 43/2022 धारा 121ए,153ए, 120बी भादवि एवं विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा 13(1)(बी), धारा 18 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।