MP News: Jaljeevan Missionमें बुरहानपुर पहला हर घर में जल देने वाला जिला, 30 को होगी घोषणा

-बुरहानपुर के बाद निवाड़ी के हर घर में जल देने की तैयारी -प्रदेश के 945 गांवों में 474 करोड़ से दो लाख 85 हजार परिवारों तक पानी पहुंचाने की योजनाओं का भी लोकार्पण

1157
(Jaljeevan Mission)

MP News: Jaljeevan Mission में बुरहानपुर पहला हर घर में जल देने वाला जिला, 30 को होगी घोषणा

भोपाल;मध्यप्रदेश का बुरहानपुर जिला जलजीवन मिशन (Jaljeevan Mission) में हर घर में पेयजल पाने वाला प्रदेश का पहला जिला बनने जा रहा है। तीस मार्च को इस मौके पर एक बड़ा आयोजन होंने जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे और बुरहानपुर को प्रदेश का पहला हर घर जल वाला जिला घोषित करेंगे।

इसके साथ ही 52 जिलों के 945 गांवों में 474 करोड़ रुपए से 2 लाख 85 हजार परिवारों तक पेयजल पहुंचाने की योजनाओं का भी इसी दिन लोकार्पण किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन (Jaljeevan Mission)के तहत वर्ष 2024 तक प्रदेश के हर उस गांव के हर घर तक जल पहुंचाने की तैयारी है जहां पेयजल का भूमिगत या सरफेस वाटर वाला स्रोत उपलब्ध है। प्रदेश के 4Þ100 गांवों के हर घर में जल पहुंचाया जा चुका है। बुरहानपुर जिला प्रदेश का ऐसा पहला जिला बनने जा रहा है जहां के हर गांव के हर घर में पेयजल उपलब्ध है।

Jaljeevan Mission
बुरहानपुर में 5 लाख 8 हजार परिवार है। यहां की 167 ग्राम पंचायतों के 254 गांवों में 129 करोड़ 43 लाख रुपए खर्च कर जलजीवन मिशन से यहां के हर गांव के हर घर में पेयजल पहुंचा दिया गया है। मुख्यमंत्री तीस मार्च को बुरहानपुर के खड़कोड़ गांव में आयोजित समारोह में बुरहानपुर जिले को संपूर्ण पेयजलयुक्त जिला घोषित करेंगे।

इस मौके पर जिले के सभी गांवों में पेयजल स्रोत या गांव के किसी प्रसिद्ध स्थल से पानी की टंकियों तक कलश यात्रा निकाली जाएंगी। इसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मुख्य समारोह का आॅनलाईन और यूटयूब, टवीटर के जरिए पूरे प्रदेश में प्रसारण किया जाएगा।

भाजपा की चार राज्यों में वापसी, हवा के विपरीत जंग जीतने जैसा कमाल!

Jaljeevan Mission

(Jaljeevan Mission); चार जिलों के कार्यक्रम सीएम देखेंगे-
प्रदेश के बैतूल, बालाघाट, दतिया और देवास जिलों के जिन गांवों में जलजीवन मिशन से पेयजल पहुंचाया गया है वहां भी कलश यात्रा और जल उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यहां के कार्यक्रमों को एनआईसी के केन्द्र के जरिए सीएम के मुख्य कार्यक्रम से जोडा जाएगा। जिलों में जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सीएम यहां के लोगो से संवाद भी करेंगे।

बुरहानपुर में जलशुल्क वसूली की जिम्मेदारी महिला स्वसहायता समूहों को- बुरहानपुर में हर गांव की हर घर पेयजल योजना के संचालन के लिए जलशुल्क वसूली की जिम्मेदारी महिला स्वसहायता समूहों को दी गई है। ग्राम पंचायत पंद्रहवे वित्त, पंचायत निधि से इन योजनाओं के बिजली बिल और जल शुल्क से मिलने वाली राशि से आॅपरेटरों की तैनाती, मोटर पंप के बिल और अन्य खर्चो की व्यवस्था करेगी। महिलाओं को पेयजल की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए फील्ड टेस्ट किट भी दिए जाएंगे।

Also Read: Politics of Bihar: नीतीश को हटाकर BJP का CM बनाने की स्क्रिप्ट हो रही तैयार! 

अब निवाड़ी के हर घर में जल देने की तैयारी-
बुरहानपुर के बाद निवाड़ी प्रदेश का दूसरा ऐसा जिला होगा जहां के हर गांव के हर घर में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। यहां के ढाई सौ गांवों में लगभग पचास हजार परिवारों तक पेयजल पहुंचाया जाएगा।

प्रदेश के 48 लाख परिवारों तक पहुंचा पानी-
जल जीवन मिशन(Jaljeevan Mission) के आने से पहले प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में 13 लाख 50 हजार परिवारों तक जल पहुंचा था। यह कुल ग्रामीण आबादी का 11 प्रतिशत था। अब यह संख्या 48 लाख तक पहुंच चुकी है। प्रदेश में 29 हजार करोड़ रुपए खर्च कर 33 हजार गांवों में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।