MP News- CBI Trap : ‘पेपर साइन’ कोडवर्ड से रिश्वत लेते प्रोजेक्ट मैनेजर गिरफ्तार, आज किया जाएगा कोर्ट में पेश

बिल पास करने के एवज में अवंतिका गैस के प्रोजेक्ट मैनेजर ने 2% कमीशन मांगा

1027

MP News- CBI Trap : ‘पेपर साइन’ कोडवर्ड से रिश्वत लेते प्रोजेक्ट मैनेजर गिरफ्तार, आज किया जाएगा कोर्ट में पेश

Indore : अवंतिका गैस के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय शुक्ला को CBI ने रात को रिश्वत लेते पकड़ लिया। भोपाल से आई CBI टीम ने यह कार्रवाई की। CBI के अफसरों ने विजय नगर स्थित पानी की टंकी के पास से विजय शुक्ला को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आज गुरुवार को उसे भोपाल की CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा। CBI ने उसके घर व ऑफिस से भी कुछ दस्तावेज बरामद किए।

बताते हैं कि प्रोजेक्ट मैनेजर ने 35 हजार रुपए में किसी से काम कराने की डील की थी। पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे, तभी टीम के हत्थे चढ़ गए। इसके लिए विजय शुक्ला ने शिकायतकर्ता को स्कीम 54 स्थित पानी की टंकी के नजदीक बुलाया था। वहीं CBI ने शुक्ला को रंगेहाथ पकड़ लिया।

अवंतिका गैस के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय शुक्ला ने गौरव शर्मा से कहा था कि जब पैसे लेकर आओ तो मुझे फोन पर ये कहना कि ‘पेपर साइन करवाना है।’ मैं समझ जाउंगा कि तुम पैसे लेकर आ रहे हो। CBI को जो रिकॉर्डिंग सौंपी गई, उसमें भी इसका जिक्र किया गया था। शाम को विजय ने गौरव को नगर निगम पानी की टंकी के समीप बुलाया। उस वक्त वह फिश एक्वेरियम खरीदने गया था। CBI निरीक्षक सुनील गुप्ता, राहुल राज, आरके असाटी पहले पहुंच गए और रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद निरीक्षक सतीश बरवाल, अभिषेक सोनकर और एसआइ दीप शर्मा ने उसके आफिस बिजनेस पार्क व स्कीम-54 स्थित घर सर्चिंग कर दस्तावेज बरामद किए।

CBI टीम बुधवार देर रात तक शुक्ला से पूछताछ करते रहे। CBI अफसर अतुल अजेला ने बताया कि अवंतिका गैस के मैनेजर विजय शुक्ला ने शिकायतकर्ता से काम के बदले 35 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। विजय शुक्ला ठेकेदार गौरव शर्मा से बिल पास करने के बदले 2% कमीशन मांग कर रहा था।

DSP अतुल हजेला के मुताबिक स्कीम-114 (विजय नगर) के गौरव शर्मा विभू ट्रेडर्स का मैनेजर है, जो अवंतिका गैस लिमिटेड के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम करती है। गौरव ने CBI को 5 फरवरी को ही विजय के विरुद्ध शिकायत की थी। विजय ने पिछले साल भी 8 लाख के बिल पास करने के लिए 2% कमीशन मांगा था। दूसरा बिल लगाने पर विजय शुक्ला ने बकाया कमिशन मिलाकर 35 हजार रुपये मांगे। गौरव ने रुपए देने से इंकार किया और CBI को शिकायत कर दी। बुधवार शाम टीम ने स्कीम-54 स्थित नगर निगम पानी की टंकी के समीप से गिरफ्तार कर लिया। बाद में टीम विजय को NHDC गेस्ट हाउस ले गई और उसके कपड़े उतरवा कर जब्त किए।