MP News: रिश्वतखोर दोनों अफसरों का CBI करवाएगी आमना-सामना

पूछताछ में अफसर कर रहे गुमराह

820
CBI

भोपाल: राजधानी के अरेरा हिल्स स्थित सीजीएसटी के दफ्तर में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार हुए दो अफसर सीबीआई को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सर्वे के बाद रिकवरी की डिमांड निकालने के मामले में दोनों अफसर एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं। अब सीबीआई इन दोनों अफसरों को आमने-सामने रख पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। दोनों ही अफसर 26 अप्रैल तक की सीबीआई के पास रिमांड पर हैं।

https://anchor.fm/dashboard/episode/e1hj82o

सूत्रों की मानी जाए तो सुपरिंटेंडेट अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना ने भोपाल के कई व्यापारियों के यहां पर सर्वे करवाया था। इन सर्वे की आड़ में दोनों अफसर मिलकर रिकवरी की मोटी डिमांड व्यापारी के सामने रखते थे, इसके बाद सेटलमेंट के नाम पर उनसे लाखों वसूलने की जानकारी CBI को मिली है। इस तरह की एक शिकायत के बाद सीबीआई ने इन दोनों को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद कुछ और लोग सामने आ सकते हैं, जिनसे इन दोनों अफसरों ने रिश्वत के रूप में मोटी राशि वसूल की है।

Also Read: Kissa-A-IAS: पिता मजदूर, मां नेत्रहीन और खुद बधिर, फिर भी बने IAS 

इस तरह के अन्य मामलों में खंडेलवाल ने सीबीआई को बताया कि इस तरह का आईडिया चेतन सक्सेना का था, जबकि सक्सेना पूछताछ में यह बता रहे हैं कि खंडेलवाल का यह पूरा आईडिया था। CBI गिरफ्त में दोनों ही अफसर कई मामलों में सीबीआई को अलग-अलग जानकारी दे रहे हैं। इसके बाद सीबीआई ने तय किया है कि 26 अप्रैल से पहले दोनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाएगी। साथ ही इन दोनों के घरों और दफ्तर से बरामद दस्तावेजों की भी पड़ताल चल रही है। इन दस्तावेजों के आधार पर भी दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।