MP News: नगरीय निकायों को 931 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

640
|CM Shivraj

 

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसित 931 करोड़ 50 लाख रूपये सिंगल क्लिक से जारी करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों को 432 करोड़ 50 लाख एवं नॉन मिलियन प्लस शहरों को 499 करोड़ रूपये की राशि अंतरित होगी।

इस राशि से इन शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार, पेयजल योजनाओं, सीवरेज एवं स्वच्छता के कार्य के साथ आवश्यकतानुसार स्थानीय विकास के काम किये जायेंगे।

मिलियन प्लस शहर वायु गुणवत्ता सुधार संबंधी कार्य के लिये 131 करोड़ 50 लाख रूपये और पेयजल, सीवरेज एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों में 301 करोड़ रूपये खर्च कर सकेंगे।

नॉन मिलियन शहर 199 करोड़ 60 लाख रूपये स्थानीय विकास के कार्य और 299 करोड़ 40 लाख रूपये स्वच्छता, सीवरेज, पेयजल, जल संरक्षण संबंधित आदि कार्य में व्यय करेंगे।