MP News: शराबबंदी को लेकर CM, पार्टी नेतृत्व से आश्वासन के लिए रखा है धैर्य-उमा भारती

573
uma-bharti

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि वे शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठकों में मिले आश्वासन के क्रियान्वयन को लेकर धैर्य रखे हुए हैं। उमा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नरेंद्र मोदी की तर्ज पर प्रदेश में घोषित नई शराब नीति को वापस लेकर संशोधित शराब नीति लाई जा सकती है।

उमा ने अलग-अलग ट्वीट के जरिये कहा है कि जब मैं क्रमिक शराबबंदी की बात करती हूं तो उससे मेरा जो तात्पर्य है वह मैं सभी को स्पष्ट कर चुकी हूं, मेरी सब से यही प्रार्थना है कि मुझे एक साधारण प्राणी समझिए एवं इस पावन कार्य में सभी संलग्न होइए। उन्होंने कहा कि इस विषय में लगभग मैंने दो महीने से कोई वक्तव्य नहीं दिया जबकि मुहिम जारी थी क्योंकि मुझे अपने अहं एवं यश की आकांक्षा नहीं है कार्य सिद्धि की आकांक्षा है ताकि मध्य प्रदेश की जीवन रक्षा हो सके।


Read More… शराबबंदी अभियान को लेकर आज फिर उमा भारती ने कानून हाथ में लिया, शराब की दुकान पर गोबर फेंका


ओरछा में शराब दुकान के विरुद्ध प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि यहां जाने पर उन्होंने देसी गाय के गोबर की छिटकी शराब की दुकान पर डाल दी, यहां तो देशी और विदेशी दोनों तरह की शराब की बोतलों का अंबार लगा हुआ था।