MP News: CM कन्या विवाह योजना अप्रैल में फिर होगी शुरु,बनेगा सालाना कैलेण्डर,बढ़ेगा सामान

1729
भोपाल: राज्य सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना फिर शुरु करेगी। इसमें दिए जाने वाले सामान में भी इजाफा किया जाएगा और इसके लिए प्रदेशभर में सालभर होेंने वाले आयोजनों का कैलेण्डर भी जारी किया जाएगा।
पचमढ़ी में कन्या विवाह योजना की विस्तृत प्रक्रिया और रुपरेखा हेतु तीन मंत्रियों की समिति बनाई गई है। इसमें तुलसी राम सिलावट, कमल पटेल और प्रेम सिंह पटेल शामिल है। समूह की प्रस्तुति के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अप्रैल माह से फिर शुरु की जाएगी। इस योजना के तहत कन्याओं को दी जाने वाी सामग्री में और वृद्धि की जाएगी। अभी तक घरेलु जरुरत का जो सामान सूची में शामिल नहीं था उसे भी शामिल किया जाएगा। पूरे साल भर अलग-अलग स्थानों पर होंने वाले आयोजनों को लेकर एक वार्षिक कैलेण्डर भी बनाया जाएगा। इस कैलेण्डर में हर जगह आयोजित होंने वाले आयोजनों की जानकारी दी जाएगी। इससे आमजन को भटकना नहीं पड़ेगा। जब जिस स्थान पर आयोजन होगा वहां लोग उसका लाभ ले सकेंगे।
 *लाड़ली लक्ष्मी-2 होगी शुरु-*
 पचमढ़ी में लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों के लिए योजना बनाने वाले मंत्री समूह में शामिल मंत्री विश्वास सारंग , मीना सिंह मांडवे, कमल पटेल, उषा ठाकुर ने प्रस्तुतिकरण दिया। मंत्रियों ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली लक्ष्मी-2 योजना शुरु की जाएगी। इसे और बेहतर बनाया जाएगा।