MP News: सीएम शिवराज ने VC के माध्यम से बाढ़ प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की

611
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

MP News: सीएम शिवराज ने VC के माध्यम से बाढ़ प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की। सीएम ने कैबिनेट बैठक के पूर्व विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे है।

मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली और रेस्क्यू से निकाले गए लोगो की समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। राहत कैंप में भोजन इत्यादि की व्यवस्थाओं के निर्देश भी दिए।

उन्होंने अति वृष्टि प्रभावित स्थानों में फसे लोगो को फूड पैकेट बाटने के निर्देश दिए।

 *रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश* 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मुसीबत का समय है और उन्हें पूरी ताकत से इस मुसीबत से लोगों को निकालना है।

एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मौजूद है, जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवान भी बोट के द्वारा रेस्क्यू में लगे हुए है ।

हेलीकाप्टर से भी लोगो को निकाला जा रहा है । गांवो को चिन्हित कर लगातार लोगो का रेस्क्यू जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि नर्मदा जी में अब जल स्तर स्थिर हो रहा है।

बेतवा नदी में भी तेजी से जल स्तर सामान्य हो रहा है।

भोपाल, नर्मदापुरम संभाग में आज सामान्य बारिश और बूंदा – बांदी की स्थिति रहेगी ।

मुख्यमंत्री ने विदिशा, रायसेन, राजगढ़ कलेक्टर से विस्तृत बात की। प्रत्येक गांव जहां पानी है, जो राहत कैंप बनाए है, पूरी जानकारी मुख्यमंत्री ले रहे है ।

विदिशा में पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है ।

मुख्यमंत्री ने गुना जिला प्रशासन और ग्वालियर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर गुना और आस पास के प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली है ।

पार्वती के कैचमेंट एरिया में बसे गांवों के लोगो को सतर्क रहने और वहां प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर समीक्षा रहने के निर्देश दिए है ।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि और प्रभावित क्षेत्रों में फसे लोगो को शाम से पहले रेस्क्यू करे ।

बैठक में भोपाल की स्थिति की जानकारी जिला प्रशासन और मंत्री विश्वास सारंग द्वारा दी गई ।

भोपाल में अतिवृष्टि से हुए बिजली के मेजर फाल्ट, बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर को हुए नुकसान को तेजी से ठीक करने के निर्देश दिए।

विषम परिस्थितियों में पूरी रात बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे बिजली कर्मचारियों, सड़को पर पड़े पेड़ो को हटाने में, अवरुद्ध मार्गो को ठीक करने में जुटे रहे नगर निगम के कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया ।

चंबल , पार्वती और सिंध नदी में पानी के बढ़ रहे संभावित स्तर को लेकर भिंड मुरैना, श्योपुर को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है,

अतिवृष्टि से हुए फसल नुकसान, सड़क, पुलिया सहित अन्य नुकसान की जानकारी शीघ्र मुख्यमंत्री कार्यालय को देने के निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री विश्वास सारंग, सीएस, डीजीपी, एसीएस राजौरा और एसएन मिश्रा, पीएस मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

*सीएम ने प्रदेश के जिलों की स्थिति जानी*

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विदिशा कलेक्टर से अति वर्षा की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक कार्यों के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आवश्यकता होने पर हेलिकॉप्टर भेजकर सहायता की जाएगी।

कलेक्टर राजगढ़ ने बताया कि अजनार नदी के जल स्तर वृद्धि हुई थी,लेकिन धीरे धीरे यह कम होगा और किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सजगता रखी जा रही है।

दो लोकेशन में रेस्क्यू की स्थिति बनी तो उसकी तैयारी कर ली गई है।

नर्मदापुरम के कलेक्टर ने बताया घाटों पर स्थिति नियंत्रण में है।

कलेक्टर सीहोर ने बताया कि सोमलवाड़ा में जल स्तर ज्यादा था। करीब डेढ़ सौ नागरिकों को सुरक्षित किया गया है।

आवश्यक खाद्य सामग्री दूध आदि दिया किया जा रहा है।

कलेक्टर गुना ने बताया लगभग 20 ग्रामों में ज्यादा जलस्तर था। वहां आवश्यक सहायता के कार्य किए जा रहे हैं। मक्सूदनगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव में निवासियों के भोजन की व्यवस्था की गई है। ग्वालियर से आपदा दल बुलाए गए हैं । जरूरत पड़ी तो यह दल कार्य करेंगे।