Rewa : कलेक्टर मनोज पुष्प ने रीवा शहर के लाखोरी बाग स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में अपने परिवार के साथ पहुंचकर केक काटते हुए बेटे का जन्मदिन मनाया।
कलेक्टर के बेटे का जन्मदिन होने के चलते आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र में सजावट की गई, जिसमें छोटे बच्चों ने गुब्बारों के बीच खुशियों को हासिल किया।
मनोज पुष्प ने अपने बेटे का जन्मदिन आंगनवाड़ी केंद्र में गरीब बच्चों के साथ मनाकर एक नई मिसाल पेश की है। इस दौरान बच्चों में खुशी का माहौल देखा गया। बच्चे कलेक्टर के पुत्र राम के नए दोस्त भी बने।
हाल ही में रीवा स्थानांतरित होकर आए कलेक्टर मनोज पुष्प के बेटे का रीवा में कोई दोस्त नहीं था, जिससे अब नए दोस्तों के साथ मिलकर उसने भी अपनी खुशियां बांटी। कलेक्टर के मुताबिक, वे हाल ही में रीवा स्थानांतरित हुए हैं।
इस कारण यहाँ उनके बेटे का कोई दोस्त नहीं है। बेटे के नए दोस्त बने इसके लिए उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंचकर केक काटा जहां पर उनके बेटे राम ने नए दोस्त बनाए और अपनी खुशियों को साझा किया।