MP News: तहसीलदार और नायब तहसीलदार का प्रभार देने विभागीय छानबीन समिति का गठन

902
Finance Department Issued Orders

MP News: तहसीलदार और नायब तहसीलदार का प्रभार देने विभागीय छानबीन समिति का गठन

भोपाल: राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर मध्य प्रदेश में राजस्व निरीक्षक को नायब तहसीलदार और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख और नायब तहसीलदार और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को तहसीलदार और अधीक्षक भू-अभिलेख के पद का प्रभार देने के संबंध में विभागीय छानबीन समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव राजस्व विभाग मनीष रस्तोगी होंगे। समिति में प्रमुख राजस्व आयुक्त डॉक्टर संजय गोयल, आयुक्त भू अभिलेख, उप सचिव राजस्व विभाग दिनेश कुमार मौर्य, अवर सचिव राजस्व विभाग राजेश कोल, उपायुक्त भूअभिलेख बीबी अग्निहोत्री और उप राजस्व आयुक्त श्रीमती संजू कुमारी सदस्य के रूप में शामिल की गई है।