MP News: सिंगापुर के काउंसल जनरल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात

वीडी शर्मा ने वर्ल्ड हेरिटेज, आइकोनिक सिटी और पन्ना टाइगर रिजर्व देखने के लिए किया आमंत्रित

963

भोपाल। सिंगापुर के काउंसल जनरल शियोंग मिंग फुंग ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के भोपाल, चार इमली स्थित निवास पर पहुंचकर मुलाकात की।

MP News: Consul General of Singapore meets BJP State President

प्रदेश अध्यक्ष की कई मुद्दों पर उनसे बात हुईं साथ ही मध्यप्रदेश के विजिट एवं वर्ल्ड हेरिटेज और आइकोनिक सिटी खजुराहो में पधारने के लिए आमंत्रित भी किया।

MP News: Consul General of Singapore meets BJP State President

श्री शर्मा ने बताया कि बुंदेलखण्ड एवं खजुराहो से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा हुई है। खुशी की बात यह है कि उनके साथ को-काउंसल जनरल थे, वह पॉलिटिकल विंग देखते हैं, उनसे भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली एवं भूमिका पर भी चर्चा हुई।