MP News: ओलावृष्टि से 70 हज़ार हेक्टर में फसलों का हुआ नुकसान- CM शिवराज

614

MP News: ओलावृष्टि से 70 हज़ार हेक्टर में फसलों का हुआ नुकसान- CM शिवराज

Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में गत दिनों हुई ओलावृष्टि से लगभग 70 हज़ार हेक्टर फसलों में नुकसान हुआ है।

सर्वे के आधार पर ₹64 करोड़ की राहत राशि का आँकलन हुआ है।

मंत्रालय में आज संपन्न कैबिनेट के पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चार पांच जिलों की सर्वे रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिन जिलों में ओले गिरे हैं, प्रभारी मंत्री को निर्देश दिए कि वे एक बार चेक करें और किसानों की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाय।

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा है कि गेहूं उपार्जन कार्य में भी किसानों को सभी संभव सहयोग प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो रहा है। मंत्री गण अपने क्षेत्रों में गेहूं उपार्जन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। वर्षा से प्रभावित चमकविहीन गेहूं भी खरीदा जाएगा। संकट के समय किसानों को सहयोग देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।