MP News: प्रदेश में सबसे कम उम्र की पार्षद बनी बेटी शिवानी

1760

छतरपुर: नगरीय निकाय चुनाव के दौरान छतरपुर नगर पालिका क्षेत्र के 40 वार्डों में एक भाजपा उम्मीदवार के रूप में सफल हुई 21 वर्षीय हिमानी घोष के लिए शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि नगर के विकास में सहयोगी बने। हमारी ओर से डबल शुभकामनाएं।

WhatsApp Image 2022 07 18 at 1.09.15 PM

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि महिला प्रत्याशी के रूप में इतनी कम उम्र में जनप्रतिनिधि बनना निश्चित रूप से नगर के लिए गौरव का विषय है।

नवनिर्वाचित पार्षद हिमानी घोष बोली वह शहर के वार्ड क्रमांक -11 से पार्षद चुनी गईं हैं। भाजपा मेरा परिवार वार्ड और नगर की जनता का आशीर्वाद मुझे मिला है हम आभारी हैं। अब वार्ड की बेटियों, महिलाओं, वृद्धों, सभी वार्ड वासियों के हित में काम करेंगे।

नगर पालिका परिषद छतरपुर के निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 11 से महिला पार्षद बनी हिमानी घोष 21 वर्षीय सबसे कम उम्र की जनप्रतिनिधि का गौरव हासिल किया है। हिमानी घोष ने कहा कि भाजपा मेरा परिवार है और स्थानीय नगर वासी हमें खूब दुलार करते हैं। उनके आशीर्वाद के लिए हम आभारी हैं। नगर के विकास के लिए वह है सतत प्रयास करेंगे।

●हिमानी 3 बहनें कोई भाई नहीं..

हिमानी के पिता नारायण सिंह घोष (मुन्ना) की माने तो उनके तीन बेटियां हैं। शिवानी दूसरे नंबर की बेटी है। पर उन्हें कभी बेटे की कमी महसूस नहीं की।

अपनी बेटियों को ही बेटा माना। उन्हें भी किसी तरह की कमी और बंदिशें नहीं रहने दी। मेरी बेटियां ही मेरा बेटा हैं यही मेरा सबकुछ हैं। उनकी तमन्ना थी कि राजनीति करें तो इसलिए उन्होंने हिमानी को चुनाव लड़ाया।

@बेसिक जानकारी…

वार्ड क्रमांक- 11

जीती- हिमानी घोष (भाजपा)

पिता- नारायण घोष

उम्र- 21 साल (2 फरवरी 2001)

शिक्षा- BA, DCA

विशेष- सबसे कम उम्र की पार्षद