MP News:मध्य प्रदेश में दो महीने में कराए जाएंगे सहकारी समितियों के चुनाव

2146

भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले दो महीने में 22 हजार सहकारी समितियों के चुनाव कराए जाएंगे। सहकारिता चुनाव प्राधिकरण ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत समितियां मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगी, दावे-आपत्ति बुलाएंगी और उनकी निराकरण होने के बाद मतदान की प्रक्रिया पूरी करेंगी। समितियों से 60 लाख से अधिक सदस्य जुड़े हैं, जिनमें सर्वाधिक 55 लाख किसान हैं।

राज्य सरकार ने प्रदेश में चुनावों का आगाज कर दिया है सहकारी समितियों के चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। यदि कोई विघ्न नहीं आया, तो अगले दो महीने में चुनाव करा लिए जाएंगे। इससे पहले समितियां मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगी। इनमें डिफाल्टर सदस्यों के नाम काटे जाएंगे। इनमें से प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के चुनाव वर्ष 2012 के बाद से नहीं हुए हैं, जो हर पांच साल में होने थे। जबकि अन्य समितियों के चुनाव भी एक साल से टल रहे हैं। इस कारण समितियां नए काम शुरू नहीं कर पा रही हैं। सामान्य कामकाज के संचालन के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारियों को प्रशासक बनाया गया है। इस प्रक्रिया के तहत उपभोक्ता, विपणन संघ, आवास संघ सहित अन्य सहकारी संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

 

https://anchor.fm/dashboard/episode/e1hj82o