MP News: बोर्ड के दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की कापियाें का मूल्यांकन जारी

जांची जाएंगी एक करोड़ 30 लाख कापियां

969

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं – बारहवीं परीक्षा का मूल्यांकन जारी है। रविवार को भी मूल्यांकनकर्ता समन्वयक केंद्र पहुंचे और मूल्यांकन कार्य किया। परीक्षाओं के मूल्यांकन में पहले चरण में 28 फरवरी तक संपन्न हो चुकी परीक्षा की कापियां जांची जा रही है।

पहले चरण के कई पेपरों में गलती निकली है। दसवीं के गणित के पेपर में एक सवाल गलत पूछा गया था। मंडल द्वारा गलती वाले प्रश्नों में विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए गए हैं। मंडल ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 17 फरवरी से शुरू हुई दसवीं-बारहवीं की परीक्षा का मूल्यांकन शनिवार से जिला स्तर पर समन्वयक संस्था टी टी नगर स्थित माडल स्कूल में शुरू किया गया है। पहले दिन समन्वय संस्था में 120 मूल्यांकनकर्ता कापियां जांचने करने पहुंचे। दसवीं – बारहवीं के कुछ पेपरों में इस बार भी गलतियां निकली हैं। इसमें दसवीं के गणित के पेपर में है। इसके लिए विद्यार्थियों को बोनस अंक दिया जाएगा। इसी तरह बारहवीं के व्यवसाय अध्ययन के प्रश्न पत्र में प्रश्न क्रमांक 1 ( 6 ) में सभी विद्यार्थियों को बोनस का एक अंक दिया जाएगा। बता दें, कि दसवीं – बारहवीं बोर्ड परीक्षा में करीब 30 हजार शिक्षक करीब 18 लाख विद्यार्थियों की एक करोड़ 30 लाख कापियों का मूल्यांकन करेंगे इसमें बारहवीं की कापी जांचने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।

_15 मार्च से शुरू होगा दूसरा चरण_

पहले चरण में 28 फरवरी तक हो चुके विषयों की कापियां जांची जाएंगी, जबकि दूसरा चरण 15 मार्च से शुरू होगा। मूल्यांकन केंद्र के अंदर एक बार प्रवेश करने के बाद शिक्षक को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा कापियों की जांच आदर्श उत्तर के अनुसार होगी। विद्यार्थी को हर स्टेप के नंबर दिया जाएगा।