MP News: वाहन से लटके मजदूर और ड्राइवर पर FIR, गिरफ्तार मजदूर बोला ड्राइवर कट मारकर भागा था

36

MP News: वाहन से लटके मजदूर और ड्राइवर पर FIR, गिरफ्तार मजदूर बोला ड्राइवर कट मारकर भागा था

भोपाल: हनुमना बार्डर पर ट्रक से लटके राजकुमार गुप्ता और ड्राइवर सुमित पटेल के सोशल मीडिया पर वाइरल वीडियो की मऊंगंज कलेक्टर संजय जैन द्वारा कराई गई जांच के बाद पुलिस ने मजदूर राजकुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन चालक सुमित पटेल और मजदूर राजकुमार गुप्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। ट्रक चालक की भी पुलिस तलाश कर रही है। उसे भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।

मऊगंज कलेक्टर संजय जैन का कहना है कि कल सोशल मीडिया पर हनुमनार और रीवा के बीच ट्रक चालक द्वारा ट्रक भगाए जाने और दरवाजे पर लटके राजकुमार गुप्ता का वीडियो वाइरल हुआ था। इस मामले में जांच करवाई गई तो राजकुमार गुप्ता एक मजदूर निकला है। वह न तो परिवहन विभाग का कर्मचारी है न ही मंडी का कर्मचारी है। दोनो के खिलाफ एसपी ने एफआईआर दर्ज की है और कार्यवाही की जा रही है।

इधर एसपी मऊंगंज दिलीप सोनी का कहना है कि ट्रक में लटका राजकुमार गुप्ता एक मजदूर है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की गई तो उसका कहना था कि ट्रक चालक उसे कट मारकर भाग रहा था इसीलिए उसे रोकने के लिए वह वाहन पर लटक गया था। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ट्रक चालक की भी तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ भी लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।