MP News: लटेरी वन परिक्षेत्र में गोलीबारी: न्यायमूर्ति चौहान की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित

राज्य शासन ने अधिसूचना जारी की

614

 

भोपाल: राज्य शासन ने गत 9 अगस्त की रात में विदिशा जिले में लटेरी वन परिक्षेत्र में हुई गोलीबारी की न्यायिक जांच के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

इसके लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वीपीएस चौहान की अध्यक्षता में एकल सदस्य जांच आयोग नियुक्त किया गया है। इस जांच आयोग का मुख्यालय भोपाल होगा। जांच आयोग इस अधिसूचना के राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से 3 माह के भीतर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट राज शासन को प्रस्तुत करेगा।

जांच में जो बिंदु शामिल किए गए हैं वे है:
किन परिस्थितियों में घटना हुई?,
क्या वन कर्मियों द्वारा जो बल प्रयोग किया गया वह घटना की परिस्थितियों को देखते हुए उपयुक्त था या नहीं, यदि नहीं तो उसके लिए दोषी व्यक्ति?
भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए आवश्यक सुझाव, और
ऐसे अन्य विषय जो जांच के अधीन मामले में आवश्यक या अनुषांगिक समझे जाए।
बता दें कि गत 9 अगस्त की रात में विदिशा जिले के वन क्षेत्र लटेरी के ग्राम खटियापुरा में वन अमले और अनुसूचित जनजाति के ग्रामीण जनों के बीच हुई इस मुठभेड़ की घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 4 अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे।