MP News: ट्रक से 1 करोड़ का गांजा और 1.5 करोड़ का मशरुका जब्त,2 गिरफ्तार 

3 और आरोपियों की तलाश जारी 

518

MP News: ट्रक से 1 करोड़ का गांजा और 1.5 करोड़ का मशरुका जब्त,2 गिरफ्तार 

भोपाल: मध्य प्रदेश में रीवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक ट्रक से 1 करोड़ का गांजा और 1.5 करोड़ का मशरुका पुलिस ने जब्त किया है। जिस ट्रक में यह मादक पदार्थ जा रहा था उसमें इस तरीके से छिपाया था कि देखकर पुलिस के होश उड़ गए।

अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के क्रम में रीवा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। रीवा और मैहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड़ रुपए की कीमत का 5 क्विंटल गांजा जब्त किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि इसमें शामिल 3 और आरोपियों की तलाश कर रही है। इनके पास से गांजा सहित करीब डेढ़ करोड़ का मशरुका जब्त किया गया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है।

 

दरअसल, रीवा जिले की चोरहटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान पासिंग का ट्रक चोरहटा बाईपास से चोरहटा क्षेत्र में प्रवेश किया है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा लोड है। पुलिस ने जब सूचना को वेरिफाई किया तो पता चला कि उद्योग विहार चोरहटा में एक ट्रक है। मुखबिर ने दी कि उद्योग विहार खन्ना बोरी फैक्ट्री के पास कत्थई कलर का महिन्द्रा कंपनी का ट्रक (RJ 25GA 6694) जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा लोड है और यहां बेचने के फिराक मे हैं।

 

सूचना पर पुलिस ने तत्काल उद्योग विहार खन्ना बोरी फैक्ट्री के आस-पास सर्चिंग शुरू की। तभी बगीचे की आंड में कत्थई कलर का महिंद्रा कंपनी का ट्रक क्रमांक (RJ 25GA 6694) मौके पर मिला, जिसे घेराबंदी कर रीवा और मैहर पुलिस ने पकड़ लिया। इस ट्रक में दो लोग मौजूद थे। ट्रक की तलाशी लेने पर नीले और काले रंग के प्लास्टिक के ड्रमों में ग्लोप्रिंट लिक्विड भरा होना पाया गया, लेकिन टीम ने जब ट्रक की सघन तलाशी ली तो ड्रमों के नीचे जूट की बोरियां दिखाई दी, जिन्हे खोलकर देखा तो अवैध मादक पदार्थ गांजा था, जिसका वजन 500 किलोग्राम था। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा सहित करीब डेढ़ करोड़ का मशरुका भी जब्त किया है। पुलिस ने मामले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।