MP News: बाय फ्रेंड को लेकर भिड़ी युवतियां,नशे में किया हंगामा, एक दूसरे को दी गालियां

1567
MP News: बाय फ्रेंड को लेकर भिड़ी युवतियां,नशे में किया हंगामा, एक दूसरे को दी गालियां

भोपाल: राजधानी के होशंगाबाद रोड पर स्थित बार के सामने दो लड़कियों में बुधवार देर रात मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों ने एक-दूसरे के बाल खींचे, गंदी गालियां दी और लात-घूंसे भी चलाए। दोनों अपने दोस्तों के साथ शराब पीने आई थीं। दोनों के बीच पहले बॉयफ्रेंड को लेकर बहस हुई और रोड पर आते-आते दोनों भिड़ गईं।

इसका VIDEO भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि बीच-बचाव करने के दौरान उनकी दो दोस्त भी झगड़ गईं। लड़कियां अच्छे घरों की बताई जा रही हैं।

नशा उतरते ही गिड़गिड़ाईं
सूचना मिलने के बाद पहुंची मिसरोद थाना पुलिस सभी लड़कियों और उनके साथ आए युवकों को देर रात थाने ले आई। सभी का मेडिकल कराया गया। थाने में लड़कियों का नशा उतर गया और वे गिड़गिड़ाकर पुलिस से माफी मांगने लगी। दो पक्षों में समझौता होने के बाद सभी को जाने दिया गया। एक लड़की गांधीनगर, एक टीला जमालपुरा और दो अन्य शाहपुरा की रहने वाली थी।

रोज हो रहे झगड़े
पुलिस के अनुसार बार में बाहर की लड़कियां शराब पीने के लिए आती हैं। शराब पीने के बाद अक्सर यहां पर झगड़े होते रहते हैं। कई बार नौबत हाथापाई तक आ जाती है। नशे में धुत होकर पहले झगड़ा करते हैं। नशा उतरने के बाद माफी मांगकर आपस में समझौता कर लेते हैं। यहां पर लड़कियों में झगड़ा आम बात हो गई है।