MP News; स्कूल के बच्चों को सरकार 27 को बांटेगी छह सौ करोड़ की मूंग

1086

भोपाल: प्रदेश के प्रायमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों को राज्य सरकार 27 मई को छह सौ करोड़ रुपए की मूंग बांटेगी। यह मूंग नि:शुल्क बटवाई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में एक समारोह में बच्चों को मूंग वितरण करेंगे जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मंत्री, जनप्रतिनिधि  राशन की दुकानों के जरिए मूंग का वितरण स्कूली बच्चों को करेंगे।

शक्ति पोषण योजना के तहत मध्यान्ह भोजन योजना के मद से यह मूंग बांटी जाएगी। प्रायमरी स्कूल के बच्चों को दस किलो तो मिडिल स्कूल के बच्चों को पंद्रह किलो मूंग वितरित की जाएगी। यह मूंग थेलों में रखकर वितरित की जाएगी। इन थैलों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो भी लगाए जाएंगे। 27 मई को इसके लिए प्रदेशभर में राशन की दुकाने खोली जाएंगी और वहां से सभी स्कूली बच्चों को मूंग वितरण किया जाएगा।