Lal Singh’s Magic Went Abroad : देश में नहीं, पर परदेस में ‘लाल सिंह चड्ढा’ का जादू चला

अब चीन में फिल्म को रिलीज करने की तैयारी, यहां भी अच्छी उम्मीद

565

Lal Singh’s Magic Went Abroad : देश में नहीं, पर परदेस में ‘लाल सिंह चड्ढा’ का जादू चला

Mumbai : देश में आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉयकॉट की भेंट चढ़ गई! बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्म ने 11 दिन में करीब 50 करोड़ का बिजनेस किया, पर विदेशों में यह फिल्म खूब चली! वर्ल्ड वाइड फिल्म की अभी तक की कमाई 108 करोड़ हुई! ‘फॉरेस्ट गम्प’ की यह फिल्म ओवरसीज बॉक्स ऑफिस के मामले में ब्रिटेन और अमेरिका के साथ ही कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में उम्‍मीद से भी बेहतर कारोबार कर रही है।

इस बीच फिल्‍म को चीन में भी रिलीज करने की तैयारी चल रही है। आमिर खान की फिल्में चीन में धमाल मचाती हैं, उम्‍मीद यही है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन और तेजी से बढ़ने वाला है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई। 11 अगस्त को रिलीज हुई अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्‍म ने जहां देशभर में 11 दिनों में महज 54.10 करोड़ की कमाई की है, वहीं विदेशों में फिल्‍म का बिजनस रंग ला रहा है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ का बजट 140-160 करोड़ के करीब है। फिल्‍म ने अपने दूसरे शुक्रवार को 1.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। दर्शकों की कमी को देखते हुए अभी भी हर दिन कहीं न कहीं फिल्म के शोज कैंसिल करने की भी खबरें आ रही हैं। देश में जहां बायकॉट के नारों के बीच फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को तरस रही है, वहीं इसे विदेशों में Box Office पर देश की तुलना में अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

इस बीच चर्चा यह भी है कि आमिर खान अपनी फिल्म को चीन में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। जिस तरह से आमिर खान की ‘पीके’, ‘दंगल’ और यहां तक ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन में बंपर कमाई की और रिकॉर्ड बनाया, मेकर्स को उम्मीद है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी ऐसा ही कमाल दिखाएगी।

विदेशी बॉक्‍स ऑफिस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ को सबसे अच्छा रिस्‍पॉन्‍स ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा में मिला है। इन चारों ही देश में इस फिल्‍म ने 11 दिनों में 12 करोड़ के करीब कमाई की है। जबकि इसके अलावा न्यूजीलैंड और खाड़ी देशों में भी फिल्‍म ने अच्‍छा बिजनेस किया। विदेशो में आमिर खान की फिल्में पहले भी कमाल करती रही हैं।