MP News: शराब पीने से मना किया तो पति ने पत्नी को पीटा, नाराज पत्नी ने ख़ाया ज़हर

गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

535

MP News: शराब पीने से मना किया तो पति ने पत्नी को पीटा, नाराज पत्नी ने ख़ाया ज़हर

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में पति-पत्नी के विवाद में पत्नी द्वारा ज़हर खाने का मामला सामने आया है जहां उसकी हालत खराब होने पर गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

मामला छतरपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव का है जहां के रहने वाली 40 वर्षीय मैदा बाई ने शराबी पति पूरन पाल को त्योहार के दिन शराब पीने से मना किया तो पति ने अपनी पत्नी की सरेआम शराब पीकर पीट डाला जिससे प्रताडित और नाराज होकर पत्नी ने अनाज में रखने वाली घर में रखी सल्फ़ास खा ली जिसकी हालत बिगड़ने पर उसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

वहीं मामले में पति पूरन का कहना है कि इसमें मेरी ही गलती है कि मेरी पत्नी मुझे शराब पीने से मना करती है और मैं शराब पीता हूँ।आज भी उसने मना किया तो मैंने उस पीट दिया जिससे नाराज होकर उसने घर में रखा सल्फ़ास खा लिया, हालांकि अब मैं आगे से कभी ऐसा नहीं करूंगा।