MP News: छतरपुर जिला अस्पताल में नव वर्ष पर 24 घंटे में 36 बच्चों ने लिया जन्म, केक काटकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने मनाया जन्मदिन

17

MP News: छतरपुर जिला अस्पताल में नव वर्ष पर 24 घंटे में 36 बच्चों ने लिया जन्म, केक काटकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने मनाया जन्मदिन

छतरपुर: नए साल की शुरुआत छतरपुर जिला अस्पताल में खुशियों और किलकारियों के साथ हुई। साल 2026 के पहले दिन 1 जनवरी को 24 घंटे में जिला अस्पताल में कुल 36 नवजातों ने जन्म लिया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.57.15 1

नववर्ष के मौके पर इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के जन्म से अस्पताल परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने नवजातों के स्वागत में केक काटकर खुशियां मनाईं और एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं।

इनमें 24 बच्चों का जन्म सामान्य प्रसव (नॉर्मल डिलीवरी) से हुआ, जबकि 12 बच्चों का जन्म ऑपरेशन (एलएससीएस) के माध्यम से कराया गया। यह आंकड़ा 31 दिसंबर रात 12 AM से लेकर 1 जनवरी रात 12 PM तक का है।

जिला अस्पताल में नए साल के पहले दिन 36 बच्चों का जन्म होना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की सक्रियता को दर्शाता है, बल्कि यह नए साल में जिले के लिए शुभ संकेत भी माना जा रहा है। अस्पताल परिसर में गूंजती नवजातों की किलकारियों ने साल 2026 का स्वागत खास बना दिया।