MP News: CM हेल्पलाइन पर Ukraine में 27 विद्यार्थियों के होने की सूचना

1000

Bhopal: CM हेल्पलाइन पर Ukraine में 27 विद्यार्थीयों ( 9 मेडिकल शिक्षा तथा 18 उच्च शिक्षा) के होने की सूचना दर्ज हुई है।

भोपाल के 4, इंदौर के 3, धार 3, रायसेन 2 तथा जबलपुर, छिन्दवाड़ा, मुरेना, नर्मदापुरम. डिंडोरी, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी, सागर, बालाघाट, सिहोर प्रत्येक से 1-1 (कुल 27) सूचनाएँ दर्ज हुई हैं।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि सभी विद्यार्थी यूक्रेन में वर्तमान में सुरक्षित हैं। उन्हें यूक्रेन में भारतीय दूतावास के सतत सम्पर्क में रहने की समझाइश दी गयी है तथा दूतावास की advisory का पूर्ण पालन करने हेतु बताया गया है।

वर्तमान में यूक्रेन से समस्त हवाई एवं समुद्रीय यातायात पूरी तरह से बंद है।