MP News: मासूम बच्ची को परिजनों ने ही 51 बार गर्म सलाखों से दागा

रोंगटे खड़े कर देगी वजह

930

Child dies due to burning with hot rods: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दगना कुप्रथा आज भी जारी है। इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर अंधविश्वास के चलते एक और मासूम मौत का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची को निमोनिया और सांस लेने की समस्या थी।

मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि बीमारी के बीच जब धड़कन तेज चलने की समस्या हुई तो परिजनों ने इलाज के नाम पर बालिका को गर्म सलाखों से 51 बार दाग दिया। इससे बच्ची की हालत और बिगड़ने लग गई, जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, इलाज के दौरान स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो पाया और मासूम की मौत हो गई।