MP News: कमलनाथ ने सभी पूर्व मंत्रियों को सौंपा काम, गलत नीतियों की दें रिपोर्ट

673

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी सरकार में रहे मंत्रियों को सरकार को घेरने के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इन पूर्व मंत्रियों में सचिन यादव, तरुण भनोत, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल को रिपोर्ट बनाकर कमलनाथ को सौंपना होगी। इस संबंध में पहली रिपोर्ट सचिन यादव को कांग्रेस संगठन के साथ मिलकर सौंपना होगी, उनकी रिपोर्ट कृषि और किसानों पर आधारित होगी।

कमलनाथ ने तय किया है कि जल्द ही प्रदेश में कई मुद्दों को लेकर उनका संगठन सरकार को घेरने के लिए उतरेगा। इसके लिए उन्होंने भाजपा सरकार की विभागवार अपने पूर्व मंत्रियों से रिपोर्ट बनाने का कहा है। इस रिपोर्ट में यह बताया जाएगा कि कौन- कौन सी योजनाओं और निर्णयों से प्रदेश की जनता को फायदा होने की जगह पर नुकसान हो रहा है।

इसके लिए नाथ ने किसान, कृषि के अलावा युवा, रोजगार, प्रदेश की आर्थिक स्थिति, महिला अपराध, एससी-एसटी के प्रति अपराध, ओबीसी आरक्षण, सस्ता राशन और महंगाई जैसे मुद्दों को जनता के बीच में जाकर उठाने का तय किया है। नाथ ने अपनी सरकार में इन विभागों के मंत्री रहे सभी विधायकों से इन पर विभागवार रिपोर्ट देने का कहा गया है। इस रिपोर्ट को बनवाने में वे संगठन के कुछ पदाधिकारियों की भी मदद लेंगे। इसके साथ ही पूर्व मंत्रियों को यह भी इस रिपोर्ट में बताना होगा कि कौन से मुद्दे जनता के बीच चल सकते हैं।

पहली रिपोर्ट सौंपेग सचिन यादव
सबसे पहले सचिन यादव को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की रिपोर्ट देने का कहा गया है। जिसमें उन्हें भाजपा सरकार को घेरते हुए बताना होगा कि सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ किसानों को खेती को नहीं मिल पा रहा है। इनमें से किन-किन मुद्दों पर उनकी पार्टी सरकार को घेर सकती है। यह रिपोर्ट 20 अप्रैल तक कमलनाथ को उन्हें सौंपना है।