MP News Lokayukt Trap : बैंक मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ़्तार

4412

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

उज्जैन। लोकल पुलिस ने आज रतलाम जिले के आलोट में एक बैंक के मैनेजर को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक बालू सिंह रेवड़िया निवासी ग्राम भीम ने 09फरवरी22 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की कि उसने central bank of India शाखा आलोट जिला ratlam से KCC और ऋण स्वीकृत कराया था। जब वह ऋण की राशि निकालने बैंक गया तो मैनेजर मांगीलाल चौहान द्वारा लोन स्वीकृत कराने के नाम पर आवेदक से 15,000 रुपया रिश्वत की माँग की ।

उक्त शिकायत पर आज ट्रैप आयोजित किया गया । आरोपी मांगीलाल को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा , बलवीर सिंह यादव व टीम ने आज आवेदक से 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों बैंक के मैनेजर कक्ष में पकड़ा है।

बैंक मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।