MP News: सभी पंचायतों की चल-अचल सम्पत्ति की होगी मैपिंग, जियो टैग फोटो सहित पोर्टल पर ऑनलाइन होगा ब्यौरा

274

MP News: सभी पंचायतों की चल-अचल सम्पत्ति की होगी मैपिंग, जियो टैग फोटो सहित पोर्टल पर ऑनलाइन होगा ब्यौरा

भोपाल: मध्यप्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों की चल अचल सम्पतियों की जियो टैग फोटो और सम्पत्ति के ब्यौरे के साथ मैपिंग की जाएगी। पंचायत एसेट मोबाइल एप का उपयोग कर यह मैपिंग की जाएगी।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव दीपाली रस्तोगी ने सभी ग्राम पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस सुविधा का उपयोग कर ग्राम पंचायतों की समस्त परिसम्पत्तियों को पंद्रह दिन के अंदर मैप कराने की कार्यवाही कराई जाए। मैपिंग होंने से पंचायतों की सभी सम्पत्तियों की जानकारी आनलाईन पर एक ही स्थान पर देखी जा सकेगी।

ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत आने वाली सम्पत्तियों जैसे पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, शाला भवन, आंगनबाड़ी भवन और जलसंरचनाओं जैसे नल जल योजना, पाईपलाईन, ओवर हेड टैंक पुल, पुलिया, सड़क, स्टॉप डेम बनाए जा रहे है जिनका निर्माण स्वयं ग्राम पंचायत अथवा अन्य विभाग आरईएस, पीएचईडी, जल निगम जैसी कार्य एजेंसियों द्वारा किए जा रहे है और वह समग्र रुप से ग्राम पंचायत की सम्पत्ति है तो उनका चिन्हांकन एवं निर्माण कार्य का आधारभूत ब्यौरा परिसम्पत्ति रजिस्टर में प्रविष्ट किया जाना अनिवार्य है। पंचायतों की सम्पत्ति कहां-कहां पर स्थित है। उसका आकार कितना है। उसका निर्माण किस संस्था द्वारा किया गया है। जो भी निर्माण किए जा रहे है वे किस एजेंसी द्वारा किए जा रहे है। सम्पत्तियों का उपयोग किस कार्य के लिए किया जा रहा है। सम्पत्ति से कितनी आय हो रही है। यह सारी जानकारी आनलाईन देखने को मिल सकेगी।

पंचायत दर्पण पोर्टल एवं पंचायत दर्पण मोबाइल एप के अंतर्गत परिसम्पत्ति प्रबंधन आप्शन का उपयोग पंचायत क्षेत्र की समस्त चल-अचल सम्पत्तियों को मैप करने हेतु किया जाएगा। परिसम्पत्ति का ब्यौरा एवं उसकी जियो टैग फोटो सहित प्रविष्टि स्वयं ग्राम पंचायत को अपने लॉगिन से करना होगा। सबसे पहले पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवनों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मैप करने की कार्यवाही की जाएगी।