MP News: छतरपुर से भागा नाबालिग प्रेमी युगल, झांसी में की शादी, ग्वालियर स्‍टेशन पर पकड़े गए

709

ग्वालियर। आरपीएफ ने स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ा है। आरपीएफ ने जोड़े को चाइल्ड लाइन को साैंप दिया है। साथ ही स्वजनों को सूचना दी है।

घटनाक्रम के मुताबिक बचपन से ही एक दूसरे को प्यार कर जान छिड़कने वाला नाबालिग कपल अपने बालिग होने का इंतजार नहीं कर पाया। गांव से पन्द्रह सौ किलोमीटर दूर स्थित शहर में नौकरी कर रहा नाबालिग बीते रोज अपने गांव पहुंचा, जहां एक बार फिर दोनों की मुलाकात हुई और इस बार इस नाबालिग प्रेमी युगल ने शादी करने का निर्णय लिया|

मौका पाकर घर से भागा यह नाबालिग प्रेमी जोड़ा छतरपुर से बस पकड़कर झांसी स्टेशन पहुंचा। जहाँ दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद ट्रेन पकड़कर झांसी से ग्वालियर पहुंचे।

लेकिन ग्वालियर में बीती रात जम्मू जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं थी। प्लेटफार्म पर टहल रहे इस नाबालिग जोड़े पर आरपीएफ की पड़ी। आरपीएफ के जवानों ने प्रेमी जोड़े से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने घर से भागकर शादी कर की है, लेकिन जम्मू जाने के लिए ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

पूछताछ में दोनों नाबालिग मिलने के कारण उनके भागने के अरमानों पर पानी फिर गया। फिलहाल आरपीएफ ने नाबालिग प्रेमी जोड़े को बीती रात ही जेएएच स्थित वन स्टाप सेंटर व नाबालिग को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर परिजनों को दोनों के ग्वालियर में होने की जानकारी भेज दी।

आरपीएफ निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि ग्राम बुडरख जिला छतरपुर निवासी सत्रह वर्षीय नाबालिग वर्तमान में जम्मू शहर में बाइक सुधारने का काम करता है।

उसका गांव में ही उसके पड़ोस में रहने वाली सोलह वर्षीय नाबालिग से बचपन से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है। सात दिन पहले नाबालिग अपने गांव परिजनों से मिलने आया था।

इसी दौरान उसकी मुलाकात नाबालिग प्रेमिका से हुई और दोनों ने घर से भागकर शादी करने का प्लान तैयार कर लिया। बीते रोज दोनों मौका पाकर घर से भागकर झांसी जा पहुंचे और शादी करने की बात महिला आरक्षी को पूछताछ में बताई।