MP News: 57 फीसदी से अधिक गणना पत्रकों का हुआ डिजीटाइजेशन, 4 दिसंबर तक मौका

5 करोड़ 73 लाख से अधिक मतदाताओं के घर पहुंचे एन्युमरेशन फॉर्म

132

MP News: 57 फीसदी से अधिक गणना पत्रकों का हुआ डिजीटाइजेशन, 4 दिसंबर तक मौका

भोपाल: प्रदेश में गणना पत्रक डिजीटाइजेशन का कार्य 57.05 प्रतिशत पूरा हो गया है। 5 करोड़ 73 लाख से अधिक मतदाताओं को एन्युमरेशन फॉर्म का बीएलओ द्वार वितरित किये जा चुके है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर घर जाकर गणना पत्रक का वितरण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूची को शुद्ध व त्रुटि रहित बनाने लिए SIR का कार्य चल रहा है। इसके अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण व डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। 23 नवंबर तक प्रदेश के 5 करोड़ 73 लाख 2 हजार 531 मतदाताओं को 65014 बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा गणना पत्र प्रदान किया जा चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 27 लाख 48 हजार 305 गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन भी पूरा किया जा चुका है, जो कुल गणना पत्रकों का 57.05प्रतिशत है।

आनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म
SIR के दौरान मतदाता आनलाइन भी गणना पत्रक भर सकते हैं। इसके लिए मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट वोटर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर फॉर्म भरना होगा। साथ ही मतदाता 2003 की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट ँसीईओ इलेक्शन डॉट एमपी डॉट इन पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।