
MP News: पूर्व IAS अधिकारी सी बी सिंह की पत्नी श्रीमती विनीता सिंह का निधन !
इंदौर: मध्य प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी सी बी सिंह की पत्नी श्रीमती विनीता सिंह का निधन कल रात को इंदौर में हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थी।
दिवंगत विनीता का पार्थिव शरीर इंदौर से सी बी सिंह के गृह ग्राम, मथुरा के पास ग्राम जचौंदा ले जाया गया जहां आज शाम उनका अंतिम संस्कार हुआ।श्रीमती विनीता सिंह बहुत ही विनम्र और मिलनसार स्वभाव की समाज सेवी महिला थी .वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं .
मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि !






