MP News: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 19 अप्रैल से काशी विश्वनाथ यात्रा से पुनः प्रारंभ होगी

यात्रा के लिए तीर्थ यात्री 7 अप्रैल तक करें आवेदन

947

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 19 अप्रैल से पुनः प्रारंभ की जा रही है। आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा शुरू की गई तीर्थाटन संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया है। हम सभी को तीर्थ यात्रियों से प्रेम और आत्मीयता से तीर्थ यात्रा करानी है। यह बात संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने मंत्रालय में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पुनः सुचारू संचालन के लिए आयोजित बैठक में कही। मंत्री श्री ठाकुर ने सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, टीकमगढ़ और दमोह जिले के कलेक्टर और प्रभारी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से यात्रियों की आवेदन प्रक्रिया और स्टेशन तक यात्रियों को सुविधापूर्वक लाने के लिए निर्देशित किया।

मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी नोडल अधिकारी पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। यात्रियों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। मंत्री सुश्री ठाकुर ने निर्देशित किया कि सभी जिलों में यात्रा का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए 7 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त करें। आवेदनों की स्क्रूटनी करते समय विधानसभावार यात्रियों के समान प्रतिनिधित्व का ध्यान रखे। चयनित आवेदनों को 12 अप्रैल तक आईआरसीटीसी के संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें। ताकि यात्रियों के आईडी कार्ड समय पर आईआरसीटीसी से जिलों को प्राप्त हो सके। आईडी कार्ड में यात्री का नाम, उम्र, कोच नंबर और सीट नंबर का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो।

यात्रा समाप्ति पर यात्रियों को स्मृति चिन्ह करे भेंट

मंत्री सुश्री ठाकुर ने निर्देशित किया कि तीर्थ यात्रियों को यात्रा के संस्मरण के रूप में यात्रा समाप्ति पर स्मृति चिन्ह भेंट करे। रेल के डब्बे पर जिला के नाम के स्टिकर लगाए जिससे यात्रियों को कोच ढूंढने में आसानी हो। ट्रेन में सेंट्रलाइज्ड साउंड सिस्टम की व्यवस्था रखें। ट्रेन में भजन मंडलियों को भी रखे। यह मंडलिया यात्रियों को सुबह-शाम प्रार्थना और दिन में भजन कर प्रभु से जोड़े रखेगी।

यात्रा के दौरान मंत्री सुश्री ठाकुर करेंगी तीर्थ यात्रियों की सेवा

मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि काशी विश्वनाथ तीर्थयात्रा यात्रियों के साथ वह स्वयं भी यात्रा में शामिल होंगी। यात्रियों की सेवा कर आशीर्वाद का सुअवसर उन्हें प्राप्त हुआ हैं। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि इसी योजना में बुजुर्गो के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री श्री चौहान श्रवण कुमार के नाम से जाने जाते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को सार्थकता के चरम तक पहुंचाएं ताकि प्रदेश का मान बड़े और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले।

काशी विश्वनाथ तीर्थ यात्रा 19 से 22 अप्रैल तक

मंत्री सुश्री ठाकुर ने बताया कि तीर्थ यात्रा 19 अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर सागर में रुकते हुए बनारस पहुंचेगी। तीर्थदर्शन यात्रा में भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, टीकमगढ़ और दमोह जिले के तीर्थ यात्री शामिल होगें। सीहोर एवं रायसेन जिले के यात्रियों का बोर्डिंग भोपाल (रानी कमलापति) स्टेशन होगा और सागर स्टेशन पर सागर, टीकमगढ़ और दमोह जिले के तीर्थ यात्री ट्रेन में बैठेंगे। जिलों से तीर्थयात्रियों को स्टेशन लाने की सुविधा जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। यात्रा के लिए 60 वर्ष या उससे अधिक आयु (महिलाओं के लिए 02 वर्ष छूट) के नागरिक अपने निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालयों में आवेदन कर सकेंगे। यात्रा का संचालन आकर्षक और प्रेरक तरीके से किया जाएगा।

प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव धार्मिक न्यास धर्मस्व श्री संजीव झा, अपर सचिव श्री ओ पी श्रीवास्तव, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री एस विश्वनाथन सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।