भोपाल: अब प्रदेश सरकार अपने सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल सेल्स रिपे्रजेंटेटिव तैयार करेगी। इसके लिए प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इ मेडिकल सेल्स रिप्रेंटेटिव शुरु किया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में नियमों में संशोधन कर दिए है और इस साल से यह पाठयक्रम शुरु करे के निर्देश जारी कर दिए है। इसके लिए मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद अधियिम में संशोध किया गया है।
तीन और नये पाठयक्रम इस साल से मेडिकल कॉलेजों में शुरु किए जाए गे। इनमें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हेल्थ इंश्योरेंस, डिप्लोमा इ फर्स्ट एड मैनेजमेंट एंड इमरजेंसी केयर शुरु किए जाएंगे।
इन पाठयक्रमों को शुरु करने के पीछे प्रशिक्षित मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव तैयार करना है।
दवा कंपनियां और सर्जीकल उपकरण तथा मेडिकल इक्यूपमेंट तैयार करेन वाली कंपनियां मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव रखती है लेकिन इनके प्रशिक्षण की कोई व्यवस्था नहीं थी इसलिए अब मेडिकल कॉलेजों मेें ही इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि प्रशिक्षित युवा मिल सके और वे दवाओं, उपकरणों, सर्जीकल उपकरणों का अच्छा प्रचार-प्रसार कर सके।
डॉक्टर्स, तकनीशियन को अच्छे से उनके बारे में जानकारी दे सके।
इसी तरह प्रशिक्षित हेल्थ इंश्योरेंस एडवाइजर तैयार हो जाएंगे तो वे स्वास्थ्य बीमा उत्पाद अच्छी तरह से तैयार कर सकेंगे, बेच सकेंगे और उसके लाभ-हा िबता सकेंगे।
इसी तरह हेल्थ केयर मैनेजमेंट और फर्स्ट एड मैनेजमेंट तथा इमरजेंसी केयर में भी प्रशिक्षित युवा तैयार हो सकेंगे।
इससे चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बनेंगी और प्रशिक्षित युवाओं के फील्ड में आने से इस क्षेत्र का तीव्र विकास हो सकेगा।