MP News: स्कूलों में लाड़ली लक्ष्मियों के बनेंगे ऑनलाइन ड्राइविंग लायसेंस

1378

भोपाल :प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आॅनलाइन ड्राइविंग लायसेंस बनाए जाएंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 18 वर्ष या अधिक की विद्यालयों में अध्ययनरत लाड़ली लक्ष्मी को लर्निंग लाइसेंस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। सभी विद्यालयों में अध्ययनरत 18 वर्ष या अधिक आयु की छात्राओं का चिन्हांकन करने के निर्देश सभी प्राचार्यो को दिए गए है। इन छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के बाद निर्धारित तिथि पर आधार कार्ड, जन्मतिथि का प्रमाणपत्र, दसवी की अंकसूची, एक पासपोर्ट फोटो मंगवाकर सारथी परिवहन डाट काम पर आॅनलाईन आवेदन करवाएंगे।

लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का प्राचार्य या प्राचार्य द्वारा नामांकित शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित प्राचार्य, शिक्षक चिन्हांकित छात्राओं की आॅनलाईन परीक्षा की तैयारी करवाएंगे। वेबसाईट पर मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट उपलब्ध है। उनके जरिए तैयारी करवाई जाएगी।

निर्धारित तिथि पर सभी छात्राओं की आॅनलाईन परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होंने पर उनका लर्निंग लायसेंस सिस्टम पर जनरेट होगा जिसे डाउनलोड किया जाकर छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा। लर्निंग लायसेंस बनाने के बाद लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत चिन्हित छात्राओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके लिए शाला प्रबंध समिति के पास उपलब्ध राशि अथवा निधि से राशि खर्च की जाएगी।