MP News: सरकार के भेदभाव पूर्ण,महंगाई राहत आदेश के विरोध में पेंशनर्स करेंगे प्रदर्शन

1298
MP News: सरकार के भेदभाव पूर्ण महंगाई राहत आदेश के विरोध में पेंशनर्स करेंगे प्रदर्शन

Bhopal: गणेश दत्त जोशी वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष और आमोद कुमार सक्सेना अध्यक्ष जिला शाखा भोपाल ने बताया कि दिनांक 4 अगस्त 2022 को सभी पेंशनर्स विंध्याचल भवन के सामने एकत्रित होकर मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 9-3/ 2019 /नियम/ चार, दिनांक 2 अगस्त 2022 द्वारा प्रदेश के पेंशनर्स को 34 प्रतिशत के स्थान पर 22% महंगाई राहत के भेदभाव पूर्ण आदेश जारी करने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे ।

पिछले 21 वर्षों से प्रदेश के पेंशनर्स को समय पर महंगाई राहत देने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आज दिनांक तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई एवं राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को मध्यप्रदेश एवं छग आपसी सहमति का आधार बनाकर पेंशनर्स को बरसों से वित्तीय अधिकारों व लाभ से वंचित कर प्रताड़ित करते आ रहे हैं ।

नियमित कर्मचारियों को 34% एवं पेंशनर्स को 22% महंगाई राहत के भेदभावपूर्ण आदेश के विरोध में सभी पेंशनर्स दिनांक-04 अगस्त 2022 को अपराह्न 1:30 बजे विंध्याचल भवन के सामने एकत्रित होकर वित्त विभाग व्दारा जारी परिपत्र दिनांक 2 अगस्त 2022 का विरोध कर प्रदर्शन करेंगे ।