MP News: बेर की जूठी गुठली बनी विवाद, महिलाओं ने एक दूसरे के साथ की जमकर मारपीट

दोनों पक्षों पर थाने में मामला दर्ज..

617

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में महज बेर की गुठली पर विवाद का मामला सामने आया है। इस विवाद में महिलाओं में जमकर मारपीट हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि अब थाने पहुंच गया है।

 

मामला बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूरजपुरा रोड का है जहां बेर खाने के दौरान उसकी जूठी गुठली दरवाजे पर फेंकने पर विवाद गर्मा गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही परिवार की महिलाओं ने एक-दूसरे के साथपहले बहस की और फिर धक्का-मुक्की करते हुए जमकर मारपीट कर दी।

 

जानकारी के मुताबिक सुकवाहा हाल सूरजपुरा रोड निवासी 22 वर्षीय दीपू यादव (पति यादवेंद्र सिंह) ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई कि सुबह तकरीबन 10 बजे उसके घर के दरवाजे पर गांव की अनीता यादव और दसरथ यादव आकर दरवाजे पर बेर की गुठली फेंकने का उलाहना देने लगे, इसी बात पर बहस हुई और इस बीच अनीता ने गाली-गलौच करते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मार-पीट कर दी।

वहीं दूसरी ओर अनिता भी थाने पहुंच गई और दीपू द्वारा अपने दरवाजे पर बेर की जूठी गुठली फेंकने की बात बताई। जहां अब थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनते हुए दोनों पर ही आपसी विवाद और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए 107-16 का प्रकरण कायम करते हुए मामला पुलिस जांच में ले लिया है।