भोपाल: हनुमान जंयती के बाद अब प्रदेश भर की पुलिस दो बड़े अभियान एक साथ चलाने जा रही है। जिसमें अवैध हथियारों की धरपकड़ और अवैध रूप से या बिना सूचना के प्रदेश में रह रहे विदेशियों की तलाश होगी। इस अभियान की पुलिस मुख्यालय में हर दिन अपड़ेट लिया जाने की भी तैयारी है।
तत्कालीन डीजीपी विवेक जौहरी ने अवैध हथियारों रखने वाले और उसका कारोबार करने वालों की धरपकड़ को लेकर जनवरी में एक आदेश जारी किया था, लेकिन उनके इस आदेश पर पुलिस ने बहुत मुस्तैदी से काम नहीं किया, नतीजे में अब फिर से पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को यह निर्देश दिए हैं कि अवैध हथियारों को लेकर व्यापक रूप से अभियान चलाया जाए और अवैध हथियार रख कर घूमने वालें बदमाशों को हर हाल में सलाकों के पीछे पहुंचाया जाए। पूर्व में भी इस तरह के आरोपों में जेल जा चुके आदतन बदमाशों को भी लगातार चेक किया जाए। साथ ही अवैध हथियारों का कारोबार में लिप्त रहे बदमाशों पर भी लगातार नजर रखी जाए। यदि वे फिर से अवैध हथियारों का कारोबार कर रहे हो तो उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
वहीं बिना सूचना या अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को लेकर भी व्यापक रूप से अभियान चलाया जाएगा।